घाटशिला : घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के शिक्षकों व विज्ञान के विद्यार्थियों को शनिवार को नेशनल इंजीनियरिंग डे के उपलक्ष्य में आयोजित बी ए इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी में हुई दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ. जिसका विषय इन्नोवेशन एंड टेक्नोलॉजी था. इसमें कुल 13 मॉडल का प्रदर्शन किया गया. संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के साइंस के कुल 51 विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी का लाभ उठाया. ये प्रदर्शनी छात्रों को जीवन में आने वाली समस्याओं और चुनौतियों के प्रति अधिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में भी मदद करती हैं. छात्र अपने कक्षा ज्ञान को इन प्रदर्शनियों में लागू करते हैं और करके सीखने की रुचि विकसित करते हैं. (नीचे भी पढ़ें)
इसलिए ये प्रदर्शनियां छात्रों को अधिक आत्मविश्वासी, रचनात्मक, भविष्य के लिए तैयार और निश्चित रूप से जीवन के लिए सीखने वाला बनाती है. शिक्षकों की चार सदस्यों की टीम में जी एस सोखी, एम एस घोस, गुरदीप कौर एवं मौसमी बनर्जी शामिल थे. विद्यालय की प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने बताया कि विद्यार्थियों को इस प्रदर्शनी में भेजने का मुख्य उद्देश्य एक्सपीरियंस लर्निंग था ताकि बच्चे अनुभव द्वारा सीख सके.