जादूगोड़ा :भारत सरकार की सस्थान यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की जादूगोड़ा,नरवा पहाड़ व तुरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट में स्वच्छता ही सेवा अभियान सोमवार को उत्साहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर कर्मियों ने स्वच्छता की शपथ ली व आस -पास की गली -मुहल्लो में फैली गंदगी की साफ -सफाई की.(नीचे भी पढ़े)
जिसकी अगुवाई उपमहाप्रबंधक राकेश कुमार ने की.इस दौरान कंपनी कर्मियों ने स्वच्छता की महता को समझते हुए कार्यालय व कॉलोनी की साफ सफाई में हिस्सा लिया.इसके पूर्व स्कूली बच्चों ने पेंटिंग और नुक्कड़ से स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक किया.