गालूडीह : गालूडीह अंडरब्रिज के समीप सड़क पर कचरे का ढेर लगा रहता था, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. शनिवार को उक्त जगह की साफ-सफाई की गई. सफाई होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. मुखिया नेहा सिंह ने नागरिकों को नियमित सफाई करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि घर के साथ ही आसपास की सड़कें साफ होंगी तो बीमारी नहीं फैलेगी और हर घर के लोग स्वस्थ रहेंगे. आप सबको इस बात का संकल्प लेना ही होगा कि सड़कों पर इ्धर-उधर कूड़ा कचरा नहीं फेंकेंगे. मौके पर मुखिया नेहा सिंह, सेवक रमेश चंद्र महतो, उप मुखिया कपिलदेव शर्मा, झंटू सिंह आदि उपस्थित थे.