Jamshedpur rural- गालूडीह में रंगारंग झूमर नाच आयोजित, पश्चिम बंगाल की महिला झूमर कलाकारों ने बांधा समां, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

राशिफल

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के बड़ाखुर्शी गांव में बीती देर रात तक रंगारंग झूमर नाच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. झाड़ग्राम पश्चिम बंगाल की महिला झूमर कलाकार पियु रानी महतो की टीम में शामिल महिलाओं ने आकर्षक झूमर नृत्य, गीत व संगीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान झुमुर शिल्पी पियु रानी महतो ने ‘आमी झुमुर झुमुर झुमुर रानी’, ‘शैम्पू कोरा चूल आमार उड़े उड़े जाए चेगड़ा देखे सोबाई कोरे हाए हाए’, ‘साथी आए रे आए रे फिरे तोर भालोबासा कान्दछे घोरे, तुई हामके भूले जा रे पगला जोनोमेर मतन आदि झुमुर गाकर लोगों का खूब मनोरंजन कराया. (नीचे भी पढ़ें)

वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला विधायक रामदास सोरेन उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विधायक ने कहा कि इस आधुनिक युग में झारखंड की संस्कृतिक एवं पहचान गुम होते जा रही है. झूमर झारखंड का परंपरागत नृत्य है. झारखंडी पहचान को बनाए रखने के लिए इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन बहुत जरूरी है. कहा कि किसी भी कीमत पर अपनी पहचान को बनाए रखना है. इस झुमुर कार्यक्रम को सफल बनाने में बड़ाखुर्शी के युवाओं का सराहनीय योगदान रहा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!