चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की भातकुंडा पंचायत के चतरोडोबा गांव के पास शौच करने गए सुनसुनिया गांव निवासी संतोष मुंडा की जंगली हाथी के हमले से मौत हो गई थी. सूचना पाकर आज विधायक समीर महंती गांव पहुंचे और शोकाकुल परिजनों को श्राद्ध कर्म के लिए वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई 25000 रुपए की तत्काल सरकारी मुआवजे की राशि उसकी मां सुखी मुंडा एवं छोटे भाई पर्वत मुंडा को सौंपे. बाकी की राशि एक माह के अंदर दिलाने की बात कही. इस दौरान विधायक ने इस दुख की घड़ी में ईश्वर से परिजनों को संबल प्रदान करने की बात कही. मौके पर थाना प्रभारी वरुण यादव, वनपाल, जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो, मुखिया प्रतिनिधि राम बास्के, पंचायत समिति सदस्य मनोरंजन महतो, पतित दास, विशाल बारिक समेत अन्य उपस्थित रहे.