
चाकुलिया : चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर कांग्रेस के अल्पसंख्यक ग्रामीण जिला अध्यक्ष फजलुर रहमान और प्रखंड संयोजक विक्रम सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर ज्ञापन सौंपा. मंत्री ने ज्ञापन को प्राथमिकता देते हुए कहा है कि जल्द स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं को उपलब्ध करवाया जाएगा. ज्ञापन में कहा है कि चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केवल एक ही चालक है जिससे की आये दिन कार्यालयों के काम से बाहर जाना पड़ता है, इस दौरान किसी आपातकाल मरीज को रेफर करने के लिए कोई चालक उपस्थित नही है.
सीएचसी में एक और अतिरिक्त चालक की नियुक्त की जाए. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की शौचालयों की सफाई के लिए एक और लेबर रूम में सफाई के लिए एक सफाईकर्मी की नियुक्ति की जाए, स्वास्थ्य केंद्र में एक भी ड्रेसर उपलब्ध नही है इसको गंभीरता से लेते हुए 3 शिफ्ट के लिए 3 ड्रेसर की नियुक्ति की जाए साथ ही लैबोरेटरी के लिए अतिरिक्त लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति की जाए, स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे जैसी निम्नस्तर की भी सुविधा उपलब्ध नही है इसलिए यहां अतिशीघ्र एक्स-रे सुविधा उपलब्ध करवाई जाए,गर्भवती महिलाओं को आपरेशन की स्थिति में झाड़ग्राम या फिर एमजीएम जमशेदपुर जाना पड़ता है इससे काफी परेशानी होती है मरीजों की सहुलियत को देखते हुए चाकुलिया स्वास्थ्य केंद्र में सिजेरियन की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाए.
आये दिन चाकुलिया में आग से जलने वाले मरीजों को दूसरे अस्पताल रेफर करवाना पड़ता है. इसपर पहल करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बर्निंग वार्ड बनाया जाए, स्वास्थ्य केंद्र और वहां के आवासीय क्वार्टर में पानी को उपलब्धता के लिए सिर्फ एक ही बोरिंग पर निर्भर हैं. किसी वजह से अगर बोरिंग खराब होता है तो पूरा अस्पताल में पानी की समस्या उत्पन्न होने की संभावना को देखते हुए एक अतिरिक्त बोरिंग उपलब्ध करवाया जाए समेत अन्य मांगे शामिल है.