बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के कलिया डीगा ओवर ब्रिज के पास एक कंटेनर (एचआर 38जेड 6452) अचानक ब्रेक दाबने से अनियंत्रित होकर पलट गई. कंटेनर पलटने से कोई हताहत नही हुआ है. चालक को हल्की चोट आयी है. विदित हो की ओवर ब्रिज के नीचे ट्रॉली चालकों का जमाबड़ा रहता है, परंतु किसी को कुछ नहीं हुआ है, एक ट्रॉली से टकरा कर कंटेनर पलट गई. जानकारी के मुताबिक कंटेनर जमशेदपुर से ओड़िशा की ओर जा रही थी अचानक ब्रेक लगने से कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गई.
[metaslider id=15963 cssclass=””]