गालूडीह : आईपीएल क्रिकेट खेल में इन दिनों घाटशिला एवं गालूडीह में लाखों रुपया के सट्टा का खेल धड़ल्ले से चल रहा. गालूडीह थाना क्षेत्र के चौक पर पर आईपीएल क्रिकेट खेल में सट्टा इस राशि के लेनदेन को लेकर सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ. हाथापाई की नौबत तक आ गई. जिसके बाद मामला गालूडीह थाना पहुंचा. सट्टा खेल में रुपया गंवा चुके एक युवक के मौखिक शिकायत पर सट्टा खेल में संलिप्ता होने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहीं है, ये खेल गालूडीह में दिन भर चर्चा का विषय बना रहा. घटना की जानकारी पर घाटशिला एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो गालूडीह थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली. अबतक सट्टा मटका खेलवा रहे लोगों की कोई भी लिखित शिकायत नहीं किया गया.