घाटशिला: घाटशिला के जेसी हाई स्कूल परिसर में मंगलवार को प्रथम चरण में हुए चार प्रखंड की पंचायत चुनाव के संभावित प्रत्याशियों की मतगणना सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है. समाचार लिखे जाने तक एक भी प्रत्याशी की जीत की घोषणा नही हुई है मतगणना जारी है. मतगणना को लेकर स्कूल परिसर के आस पास भीड़ है.(नीचे भी पढे)
घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया और गुड़ाबांदा चारों प्रखंड के प्रत्याशी अपने अपने समर्थक के साथ मतगणना स्थल पर जुटे हुए हैं.सभी अपने अपने पंचायत के बारी की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.चुनाव लड़े सभी पद के संभावित प्रत्याशियों की धड़कनें तेज है. हर एक प्रत्याशी अपनी जीत की आश लगाए इस चिलचिलाती धूप में बैठें हुए हैं.मिली जानकारी के अनुसार मतगणना सुबह 8 बजे से साम सात बजे तक की जाएगी.