चाकुलिया: धालभूमगढ़- चाकुलिया मुख्य सड़क के कमारीगोड़ा पक्का घाट के पास सोमवार की शाम थाना अंतर्गत सरदार पाड़ा निवासी रमेश बेहरा और पत्नी काजल बेहरा ट्रक की चपेट में आ गए. इस दुर्घटना में पत्नी काजल बेहरा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही रमेश बेहरा बुरी तरह से घायल हो गया है. ग्रामीणों ने घायल रमेश बेहरा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार काजल बेहरा अस्पताल में रसोईयां की काम करती थी, परंतु आज वह काम पर नहीं गई थी. पति रमेश बेहरा की तबीयत खराब थी.(नीचे भी पढ़े).
काजल बेहरा अपने पति रमेश बेहरा को सीएचसी में उपचार कराकर दोनों पति पत्नी पैदल ही अपने घर जा रहें थे. तभी तालाब के पास धालभूमगढ़ से बंगाल की ओर जा रही ट्रक की चपेट में आ गए और काजल बेहरा की दर्दनाक मौत हो गई. सड़क दुर्घटना के बाद ट्रक के चालक और खलासी ट्रक को घटनास्थल पर छोड़कर भाग रहे थे तभी लोगों ने चालक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी, जिससे चालक भी घायल हो गया है. वही खलासी भागने में सफल रहा. (नीचे भी पढ़े)
घटनास्थल पर पहुंचे थाना की जीप को ग्रामीणों ने घेरा: सड़क दुर्घटना में महिला की मौत और पति के घायल होने से आक्रोशित परिजनों ने नो इंट्री की मांग करते हुए वार्ड पार्षद के नेतृत्व में पुलिस जीप का घेराव कर दिया. आक्रोशित लोगों को काफी समझाने के बाद ग्रामीण पुलिस जीप को मुक्त कर दिया.
मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम: सड़क दुर्घटना में पत्नी की हुई मौत और पति के घायल होने से लोगों में काफी आक्रोश है. आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों के नेतृत्व में मुआवजे की मांग को लेकर चाकुलिया – धालभूमगढ़ मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. जामस्थल पर बैठे आक्रोशित लोगों ने कहा की जबतक मुआवजे की मांग पुरी नही होगी तक तक सड़क जाम रहेगा और शव को उठने नहीं देंगे. (नीचे भी पढ़े)
सड़क जाम करने की सूचना पाकर बीडीओ देवलाल उरांव, थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव घटनास्थल पहुंचकर मृतक के परिजन और आक्रोशित लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया परंतु आक्रोशित लोग नहीं माने. समाचार लिखे जाने तक शव सड़क पर ही है और लोग सड़क पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं.