चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के केदारनाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय मैदान में रविवार को चतुर्थ वर्ष चाकुलिया प्रीमियर लीग मैच का उद्घाटन किया गया. इससे पहले समाजसेवी विकास मिश्रा ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन रेणु शर्मा ने नारियल फोड़ कर और फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मैदान में उपस्थित सभी खिलाड़ियों और दर्शकों ने अपनी जगह पर खड़े होकर राष्ट्रीय गान गाया. उद्घाटन मैच पैंथर्स और टाइगर्स के बीच खेला गया. टाइगर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पैंथर्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 103 रन बनाए.(नीचे भी पढ़े)
पैंथर्स टीम के तरफ से आर्यन ने सर्वाधिक 25 गेंद में 56 रन बनाया. 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइगर्स की टीम ने 104 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया. वही दूसरा मैच मोबीजॉन बहरागोड़ा और लोधा लायंस के बीच खेला गया. जिसमें लोधा लायंस ने मोबीजॉन बहरागोड़ा को हराया. इस अवसर पर आलोक लोधा, पूर्व वार्ड पार्षद देवानंद सिंह, विष्णु शर्मा, आकाश गौतम, अंशु गौतम, साइमंस कुमार, राजेश सिंह, अंगद सिंह, सौरभ गांगुली, महेश्वर मल्लिक, करण कुमार, सुशांत चौधरी समेत अन्य उपस्थित थे.