Jamshedpur rural cricket tournament : घाटशिला में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, धर्मबहाल की टीम ने प्रेमनगर टीम को 8 विकेट से हराकर बनी विजेता

राशिफल

गालूडीह : घाटशिला थाना क्षेत्र के काशीदा पंचायत अंतर्गत प्रेमनगर में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मैच भूमिपुत्र धर्मबहाल और एमएनएस प्रेमनगर के बीच खेला गया. इसमे धर्मबहाल की टीम ने प्रेमनगर की टीम को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. (नीचे भी पढ़ें)

धर्मबहाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. प्रेमनगर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट पर 103 रन बनाये. जवाब में धर्मबहाल की टीम ने 2 ओवर रहते 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया. (नीचे भी पढ़ें)

विजेता टीम को 14 हजार जबकि उपविजेता टीम को 9 हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया. इस मौके पर क्लब के दशरथ महतो, हरगोविंद सोरेन, देवराज किस्कू, धनंजय रवानी, विजय मांझी, बहादुर बेसरा, लीलटु नामाता, संजय मार्डी, अजीत मार्डी, मिंटू नामाता, अजय सिंह, संजीव हेम्ब्रम, दीपक नामाता, फिरोज नामाता, राजू कर्मकार, रवि गोप, दशमत टुडू, मंगल नामाता, सचिन नामाता, तारकनाथ सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!