घाटशिला : डुमरिया थाना क्षेत्र के खैरबनी दामदी में गुरुवार की शाम को अज्ञात लोगों ने पिस्टल की नोक पर बंधन बैंक के कर्मी से लूट की घटना को अंजाम दिया है. मुसाबनी शाखा के बैंक कर्मी गोपीनाथ गोप और पूर्ण चंद्र महतो से 50 हजार की राशि अज्ञात लोगों ने लूट ली है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बड़ा कंजिया से ग्रुप लोन के सप्ताहिक राशि संग्रह करने के बाद दोनों बैंक कर्मी खैरबानी के दामदी जा रहे थे. (नीचे भी पढ़ें)
दो अज्ञात लोगों ने बाइक से आगे की दिशा से आकर उन्हें रोक दिया और दो लोगों ने पीछे से आकर पिस्टल सटाकर रुपए लूट लिए. इस संबंध में बैंक कर्मी गोपीनाथ गोप के बयान पर डुमरिया थाना में मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी संजीवन उरांव ने बताया कि पुलिस लूट की इस घटना की जांच कर रही है.