
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के गोड़पाड़ा स्थित मां शीतला मंदिर में तीन दिवसीय पूजा के आज अंतिम दिन पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. पुजारी मनोज दीक्षित और रंजित पोलाई ने मंत्रोच्चारण कर पूजा कराई. मंदिर में पुष्पाअंजली के लिए सुबह से ही मंदिर परिसर में महिलाओं की भीड़ उमड़ी. पूजा के पश्चात मंदिर कमेटी द्वारा भक्तों के बीच खिचड़ी, सब्जी और खीर का वितरण किया गया. हजारों लोगों ने मंदिर परिसर में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकिशोर पोलाई, सपन पोलाई, अशोक बारिक, इश्वर बारिक, हरिश सिंह, भरत झुनझुनवाला, दिनेश बारिक, राहुल बारिक, ताम्बे पोलाई, धनंजय बारिक, महाबीर सरकार, भूषण बारिक, खोकन पोलाई, प्रफुल्ल महतो समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई.