

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की जुगितोपा पंचायत के मुड़ाठाकुरा गांव में भीम मेला पूजा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय भीम मेला में पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. मेला में आस पास के गांव के ग्रामीणों की भीड़ जुट रही है. चार दिवसीय मेला के तीसरे दिन भाजपा के पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष सरोज महापात्रा शामिल हुए और भीम की मूर्ति की पूजा कर क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री महापात्रा ने कहा कि भीम मेला क्षेत्र के लिए धरोहर है. यह मेला वर्षो से गांव में की जा रही है. कहा कि भाषा और संस्कृति ही हमारी पहचान है. कमेटी के सदस्यों ने मेला आयोजित कर अपनी संस्कृति को संरक्षित करने का सराहनीय कार्य किया है.समारोह के पूर्व कमेटी के सदस्यों ने सरोज महापात्रा का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर और माला पहनाकर किया. मौके पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संजय दास, कमेटी के परिमल दास, मानस पाल, अभय महांती, भूदेव पाल, बाबलू महांती, विश्वजित दास, हरेन माइती, सत्यजीत माइती, कौशिक महांती समेत अन्य उपस्थित थे.
