
घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी थाना क्षेत्र के घाघराकोचा गांव के पास शंख नदी किनारे से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. नदी किनारे शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने मुसाबनी थाना को दी है. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान डुंगरीडीह गांव निवासी काशीनाथ माहली उर्फ शंभु माहली के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि काशीनाथ माहली सुबह नदी में नहाने के लिए गया था, उसे मिर्गी की बीमारी थी. लोगों ने कहा कि नहाने के क्रम में उसे मिर्गी का दौरा पड़ने से वह नदी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
[metaslider id=15963 cssclass=””]