चाकुलिया: चाकुलिया विधायक आवास पहुंचकर फेयर प्राइस शाप डीलर्स एसोसिएशन चाकुलिया का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक समीर महंती को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा है कि राशन दुकान के ई पॉस मशीन मे भर्सन 5.3 को सुधार करने एवं खाद्यान्न की आपूर्ति ससमय करने के संबंध मे ज्ञापन सौंपा.विधायक ने इन समस्याओ को लेकर जल्द ही संबंधित अधिकारी और खाद्य आपूर्ति मंत्री से मिलकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.मौके पर प्रतिनिधिमंडल में मलय महंती, दिलीप कुमार महतो, दिलीप राणा, अब्दुल रसीद,सुलोचना महतो, हिरामनी हांसदा समेत अन्य उपस्थित थे.