घाटशिला : मुसाबनी प्रखंड के स्वर्णरेखा नदी तट स्थित पम्पूघाट पर मछली पकड़ने गए भट्टी एरिया निवासी 14 वर्षीय किशोर मो जाहिद की नदी में डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है की गुरुवार को सुबह 10 बजे तीन युवक मो जाहिद, मो तोसिर और मो कादिर मछली पकड़ने साइकिल पर बैठ कर पम्पूघाट स्वर्णरेखा नदी गये थे. साइकिल को नदी किनारे रख कर मछली की तालाश में आधा किलोमीटर तट पर चल कर नीचे पहुंचे. तीनो नदी में तैर कर एक चट्टान पर बैठ गये. वापस आने के क्रम में उनमे से एक मो जाहिद नदी में डूब गया. घटना लगभग ढ़ाई बजे दोपहर की बतायी जाती है. बचे दो युवकों ने मो जाहिद को बचाने का बहुत प्रयास किया परंतु पानी का बहाव इतना तेज था कि उसे बचाना मुश्किल हो गया. सूचना पाकर परिजन और थाना प्रभारी संजीव कुमार झा अपने जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे. मौके पर स्थानीय गोताखोर को बुलाया गया. गोताखोर ने कुछ ही मिनटों में शव को नदी से खोज कर बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मो जाहिद के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Jamshedpur-Rural : मुसाबनी स्वर्णरेखा नदी के पम्पूघाट पर मछली पकड़ने गये किशोर की डूबने से मौत, गोताखोर की मदद से निकाला गया शव
[metaslider id=15963 cssclass=””]