बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के कुलियंक गांव में मंगलवार को हरि मंडप के समीप एक हाई मास्ट लाइट लगवाने की मांग स्थानीय लोगों ने सांसद से की. ग्रामीणों ने कहा की सांसद विद्युत वरण महतो से मिलकर ग्रामीण हरि मंडप के समीप लाईट लगवाने की मांग करेंगे. स्थानीय परंपरा के अनुसार बैशाख महीने में हर रात को वैष्णव समाज और गांव के बुजुर्गों के द्वारा कीर्तन का आयोजन किया जाता है.(नीचे भी पढ़ें)
ग्रामीण कीर्तन कर भगवान विष्णु से गांव में सुख ,शांति और समृद्धि के लिए कामना करते हैं. रात को बिजली की कटौती के कारण कीर्तन करने में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हरी मंडप के पास हाई मास्ट लाईट लग जाने से लोगों को कीर्तन करने में काफी सहुलियत होगा. मौके पर चितरंजन विशाल, गौरंग नायक, कनाईलाल विशाल, शशांक नाईक, सत्यवान नायक, गोपाल चंद्र समेत अन्य उपस्थित थे.