
गुड़ाबांदा : उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने गुड़ाबांदा प्रखंड की भालकी,बनमाकड़ी, अंगारपाडा, मुड़ाकाटी पंचायत का दौरा कर विकास याजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के तहत आवास,आम बागवानी,मेड़,पोटो हो खेल मैदान समेत अन्य योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और आवास की गुणवत्ता पर पंचायत सेवक और ग्राम रोजगार सेवक को आवश्यक निर्देश दिए है. प्रखंड मुख्यालय सभागार में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रथम (2016 से 2019), द्वितीय चरण (19-20) के लंबित आवासों को ग्राम पंचायतवार लक्ष्य देते हुए 31 अक्टूबर तक पूर्ण कराये जाने और वर्ष 2020-21 में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत आवासों की स्वीकृति हेतु रेजिस्ट्रेशन, जिओ टैग का निर्देश दिया है.

मनरेगा के तहत अधिक से अधिक योजना संचालित करने और अभियान के तहत दिए गए मानव दिवस लक्ष्य को प्राप्त किये जाने का निर्देश दिया. जल संचयन की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लेने की बात कही, प्रत्येक पंचायत के सभी राजस्व ग्राम में कम से कम 5 योजना संचालित करने का निर्देश दिया है. वर्ष 2018 के पूर्व सभी लंबित योजना शौचालय,शेड,पंचायत मंडप लंबित रहने पर संबंधित ग्राम रोजगार सेवक,कनीय अभियंता,बीपीओ के कार्यो पर नाराजगी जताई. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी गुड़ाबांदा,प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), प्रखण्ड समन्वयक पीएमएवाई-जी, 14 वें वित्त , कनीय अभियंता, सभी पंचायत सचिव और रोजगार सेवक उपस्थित थे.