चाकुलिया: अंतराष्ट्रीय बेटी दिवस पर रविवार को चाकुलिया की उप प्रमुख कविता साव ने अनोखी अंदाज में बेटी दिवस मनाया. उप प्रमुख ने प्रखंड के बेंद गांव में 50 बेटियों के बीच केक बांटकर बेटी दिवस धूमधाम से मनाया. मौके पर श्रीमती साव ने ग्रामीणों को बेटियों के जन्म लेने से खुशियां मनाने के लिए जागरूक किया. (नीचे भी पढ़े)
उन्होंने कहा कि एक बेटी दुनिया में कितने रूप में अपनी जीवन का निर्वाह करते हुए अपने कर्तव्य का पालन करती है, बेटियां के बिना परिवार अधूरा है. उन्होंने सभी से बेटीयों को सम्मान करने की बात कही.