जमशेदपुर: टाटा पावर जमशेदपुर में अपने प्रोजेक्ट का विस्तारीकरण करने जा रही है. इसको लेकर आसपास के इलाकों के युवाओं में रोजगार की उम्मीद जगी है. गुरुवार को ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में स्थानीय युवाओं और बेरोजगारों द्वारा अन्ना चौक से लेकर जोजोबेड़ा स्थित टाटा पावर प्लांट तक एक रैली निकाली गई.
जहां इन्होंने कंपनी प्रबंधन से विस्तारीकरण के क्रम में स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की मांग की. जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष अंबुज ठाकुर ने बताया, कि कंपनी प्रबंधन की ओर से सकारात्मक वार्ता हुई है. उन्होंने उम्मीद जताई, कि इस विस्तारीकरण में कंपनी प्रबंधन स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देगी.
[metaslider id=15963 cssclass=””]