Jamshedpur rural devotees- बहरागोड़ा में धूमधाम से की गयी शीतला माता की पूजा, श्रद्धालुओं ने माथा टेक मांगी मन्नतें

राशिफल

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरी पंचायत के मधुआबेड़ा गांव में मंगलवार को मां शीतला माता की पूजा धूमधाम से शुरू हुई. इस अवसर पर स्वर्णरेखा नदी से पैदल चलकर स्थानीय कीर्तन मंडली, बैंड-बाजे, शंख ध्वनी के साथ मां का आह्वान करते हुए माथे पर कलश लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा मंदिर पहुंचकर कलश स्थापित कर पूजा शुरू हुई. मंदिर में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पुजारी तपन कुमार आचार्य ने मंत्रोच्चारण कर और वैदिक रीति-रिवाज के साथ मां शीतला की पूजा की. पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. (नीचे भी पढ़ें)

अवसर पर आस-पास के गांव के ग्रामीण भी मौजूद रहे साथ ही घर में चूल्हा भी नहीं जला. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में इस प्रकार पूजा के होने से पूरे गांव में सुख, शांति एवं समृद्धि बनी रहती है. इस आयोजन से आसपास के गांव भी भक्तिमय हो गया है. शाम को विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे. पूजा को सफल बनाने में प्रकाश धाउड़िया, अजित कुमार धाड़ा, तपन खिलाड़ी, सौरव जाना, प्रबीर मंडल, अरिजीत जाना, शरत चंद्र मुंडा, दुर्गा पद मुंडा, शांतनु नायक समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!