Jamshedpur rural devotees – गालूडीह का यह प्रसिद्ध सिद्धेश्वर शिव मंदिर, जहां जलाभिषेक करने से होती है सारी मनोकामनाएं पूरी

राशिफल

गालूडीह : गालूडीह से करीब पांच किलोमीटर दूर दो हज़ार फिट ऊंची पहाड़ी में स्थित सिद्धेश्वर बाबा का शिव मंदिर अटूट आस्था का केंद्र है. इस शिवालय का इतिहास कई साल पुराना है. माना जाता है कि यहां जलाभिषेक करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यहां पर सावन और महाशिवरात्रि में बंगाल, झारखंड तथा ओड़िशा के हज़ारों भक्त जुटते है. बता दें कि इस मंदिर के निर्माण करने वाले गालूडीह प्राचीन रंकणी के संस्थापक सह मुख्य पूजा प्रसिद्ध बाबा विनय दास है. (नीचे भी पढ़ें)

मंदिर के संचालन के लिए बाबा विनय दास के दिशा निर्देश पर अमृतवाणी सत्संग समिति द्वारा संचालन किया जाता है. मंदिर पहाड़ी में होने के कारण काफी मनमोहक है एवं पर्यटकों के लिए काफी दर्शनीय है. मंदिर के आसपास काफी मनमोहक दृश्य है. सन 1987 में बाबा जी के द्वारा यहां मंदिर का निर्माण किया गया. धीरे-धीरे लोग भक्ति भावना से पूजा अर्चना करने लगे. समिति के सदस्यों ने बताया कि अभी तक मन्दिर सीढ़ी का निर्माण नहीं पाया है. सीढ़ी निर्माण हो जाने से लोगों को काफी सहुलियत होगी. श्रद्धालु हर वर्ष सावन के महीने में सुवर्णरेखा नदी से जल उठा कर भगवान को जलाभिषेक करते हैं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!