चाकुलिया: पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के मतगणना के पहले दिन छह पंचायतों की वोटों की गिनती शुरू हुआ. वोट गिनती शुरू होते ही प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ने लगी. सभी अपने अपने समर्थकों के साथ घाटशिला कॉलेज मतगणना स्थल पर पहुंचे.मतगणना के पहले दिन बिरदह पंचायत से धनंजय करुणामय ने चुनाव जीता. धनंजय करुणामय को 949 वोट मिले वही उनके प्रतिद्वंद्वी अमल माहली को 836 वोट मिला. धनंजय करुणामय ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 113 वोट से जीत हासिल की. वही बिरदह पश्चिम भाग से बादली टुडू ने चुनाव जीता. बादली टुडू को 1030 वोट मिला वही उनके प्रतिद्वंद्वी मनीषा मुर्मू को 681 वोट मिले. बादली टुडू ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 349 वोट से जीत हासिल की. बेंद पंचायत से कविता साव ने चुनाव जीता. कविता साव को 1610 वोट लाकर अपनी प्रतिद्वंद्वी सुचिता नंदी को चुनाव में पराजित किया.सभी जिते उम्मीदवारों को उनके समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया और जीत की बधाई दी.