बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के भूतिया पंचायत के जुगिशोल गांव में उसुल बाड़े आपंगिर क्लब के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच धानघोरी फुटबॉल एकादश और विजय मेमोरियल एकादश के बीच खेला गया. प्रतियोगिता पर धानघोरी एकादश ने कब्जा जमा लिया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक समीर महंती ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि हेमंत सरकार खेल और ग्रामीण प्रतिभा के विकास के लिए पोटो हो खेल मैदान बना रही है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभा का विकास हो. उन्होंने कहा कि युवा खेल के क्षेत्र में भी अपने प्रतिभा के दम पर अपना और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं. (नीचे भी पढ़ें)
खिलाड़ी खेल भावना से खेलकर अपनी प्रतिभा को निखारे और एक लक्ष्य को लेकर आगे बढ़े तो सफलता जरूर मिलेगी. मौके पर उन्होंने विजेता टीम को 7 हजार रुपए और ट्रॉफी और उप विजेता टीम को 5 हजार रुपए और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर झामुमो के प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा,बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ हांसदा,प्रखंड सचिव गुरुचरण मांडी,उपाध्यक्ष मदन मोहन मन्ना, संगठन सचिव रासबिहारी साव,सुमित माईती,उप प्रमुख मुन्ना होता,मुखिया विधान चंद्र मांडी,मिथुन कर,लोकनाथ महंती,ग्रामप्रधान भीम मुर्मू,सरल चंद्र मांडी,कमेटी के रमेश मुर्मू,गणपति मांडी,चिरंजीत बारीक,लखन मुर्मू,रबी मुर्मू,लगन मुर्मू,सुभाष मरांडी,अजय मुर्मू,संजय मुर्मू समेत अन्य लोग उपस्थित थे.