jamshedpur-rural-चाकुलिया प्रखंड कार्यालय परिसर में दीदी कैफे का उदघाटन, दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों को होगी सहूलियत

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड कार्यालय परिसर में जेएसएलपीएस द्वारा संचालित दीदी कैफे (किचन) का बुधवार को बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती और डीडीसी प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन किया. दीदी कैफे का संचालन राधा गोबिंद महिला मंडल द्वारा किचन की संचालन की जाएगी. मौके पर विधायक समीर महंती ने कहा कि अब दूर दराज से प्रखंड मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों को चाय, नाश्ता और भोजन के लिए बाजार नहीं जाना पड़ेगा. ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय में ही दीदी कैफे में कम मूल्य पर बेहतर सुविधा मिलेगी. कहा कि दीदी कैफे खुलने से महिला समूह से जुड़ी महिलाओं को भी रोजगार होगा. यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत चलाया जा रहा है. इससे महिलाओं को सशक्तिकरण करने के साथ-साथ स्वावलंबी बनाने का काम सरकार ने की है. मौके पर बीडीओ देवलाल उरांव, सीओ जयवंती देवगम, बिजय गोस्वामी, धनंजय करुणामय, राकेश महंती, अंचल के कृष्णा मुंडा, सीडीपीओ पर्यवेक्षीका सविता सिंहा, गौतम दास, विशाल बारिक, मिथुन कर समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!