

धालभूमगढ़ : एनईपी निदेशक सह वरीय पदाधिकारी ज्योत्सना सिंह और धालभूमगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी खलखो ने प्रखंड की कोकपाड़ा पंचायत के घोरातोरिया गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली.पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समस्याओं का समाधान के लिए आश्वासन दिया है.पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ इस सुदूरवर्ती गांव तक पहुंचाने की बात कही है. ग्रामीणों द्वारा सरकार की योजनाओं का लाभ से संबंधित प्रक्रिया के लिए ग्राम सभा की गई और गांव के आवश्यकतानुसार योजनाओं का उस ग्राम सभा में उल्लेख किया गया. वरीय पदाधिकारी ने निर्देश दिया की जल्द से जल्द इस गांव में योजनाओं का लाभ मिल सके. मौके पर मुखिया, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता ,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी और रोजगार सेवक उपस्थित थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]