

मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में पीडीएस दुकान संचालकों की बैठक हुई. बैठक में सभी पीडीएस दुकानदारों को आधार सीडिंग, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत ग्रीन राशन कार्ड के अनुमोदन करने की प्रक्रिया, एमपीआर की एंट्री और किसानों से धान का क्रय करने के लिए उनका ऑनलाइन निबंधन आदि के बारे में विचार-विमर्श किया गया. साथ ही कार्य को निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी पीडीएस दुकानदारों को कार्डधारियों का आधारसीडिंग करने का निर्देश दिया गया. बैठक में केन्दडीह सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र के डॉ विवेक कुमार द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना 2020-21 एवं 06 फरवरी को लीगल सर्विस एंपावरमेंट कैंप के आयोजन को लेकर समीक्षा की गयी.
