
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बुधवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक माताल हेम्ब्रम ने 62 मैट्रिक विद्यार्थियों के बीच प्रवेश पत्र का वितरण किया गया. श्री हेम्ब्रम ने सभी बच्चों को बेहतर रिजल्ट की कामना की है. इस वर्ष लाकडाउन को ध्यान मे रखते हुए विद्यालय के शिक्षको ने आनलाइन और आफलाइन दोनो तरह की कक्षाओं के माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान किया गया है. कहा कि इस वर्ष विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा में कुल 62 बच्चें शामिल हो रहे हैं और सभी से बेहतर रिजल्ट की आशा के साथ प्रवेश पत्र वितरित किया गया है. कहा कि विद्यालय का परीक्षा सेंटर केदार नाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय चाकुलिया में बनाया गया है. मौके पर शिक्षक गोबिंद गोप, विश्वनाथ पाल, भूदेव शंकर नायेक, रायमुनी टुडू, अविनाश कुमार, राजीव मल्लिक, कमलेश सिंह, अरूण महतो, संदीप कुमार बेरा, बासंती कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.