गालूडीह : घाटशिला प्रगतिशील प्रड्यूसर कंपनी की ओर से किसानों को खेती के लिए सरसों बीज का वितरण किया गया। कंपनी द्वारा महुलिया हाई स्कूल चौक स्थित कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पार्षद सुभाष सिंह, उपप्रमुख गोपाल कृष्णा अग्रवाल, मुखिया नेहा सिंह, उपमुखिया प्रतिनिधि तारा महतो शामिल थे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि द्वारा कंपनी के दो उल्दा एवं बड़ाखुर्शी कलस्टर के 50 किसानों को सरसों बीज दिया गया। प्रति किसान दो किलोग्राम बीज दिया गया। इस संबंध में एटीएम शशिकला महतो ने कहा दिए गए बीज से किसान एक एकड़ जमीन में सरसों खेती कर सकेंगे। इससे किसान का आय दोगुना होगी। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रंजन भकत, तारक नाथ महतो, बलराम महतो, रुपाली महतो, चंद्र सिन्हा, हीरावती महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे।