
घाटशिला: घाटशिला अनुमंडल के ग्रामीण इलाकों में कोरोना टीकाकरण को लेकर अब भी उत्साह देखने को नहीं मिल रही है. इससे न केवल वैक्सीन की बर्बादी हो रही है बल्कि कोरोना संक्रमण से लोगों को दूर रखने के लिए जो समयावधि की आवश्यकता है वह भी बढ़ती जा रही है इस चुनौती को समझते हुए आज नम्या स्माईल फ़ाउंडेशन और आरएसबी ग्रूप के संयुक्त तत्वावधान में ज़िला प्रशासन को दो वाहन सौंपे गए. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित घाटशिला के एसडीओ सत्यबीर रजक, देश परगना बैजू मुर्मू और नम्या समाईल फ़ाउंडेशन के संस्थापक सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने दोनों वाहनों को हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया. आज पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत घाटशिला अनुमंडल अस्पताल प्रांगण में ज़िला प्रशासन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वैक्सीनेशन और जन जागरण हेतु दो वाहन उपलब्ध कराए गए वैक्सीनेशन की इस मुहिम में आरएसबी ग्रूप और नाम्या समाईल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन को सहयोग हेतु एक मोबाइल वैक्सीनेशन वैन और एक टीकाकरण जागरूकता वाहन उपलब्ध कराया गया है. राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश पर इन वाहनों के द्वारा जगह-जगह में पहुंचकर लोगों में वैक्सीनेशन करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी साथ ही साथ टीकाकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जाएगा.मौके पर बीडीओ घाटशिला, सी ओ घाटशिला, अनुमंडल हॉस्पिटल चिकित्सा प्रभारी शंकर टुडू, समाजसेवी राहुल पांडे, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, विक्रम साहू, जगदीश अग्रवाल, विश्वनाथ दंडपाठ, मंटू प्रजापति, विक्रम सिंह, आरएसवी प्रतिनिधि सचिकांत त्रिपाठी, नाम्या फाउंडेशन के सदस्य पूर्णेंदु पात्र समेत कई लोग उपस्थित थे.