
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड अंश-24 के जिला परिषद् सदस्य शिवचरण हांसदा अपने समर्थकों के साथ जल्द ही झामुमो में दोबारा वापसी करेंगे. हांसदा ने वापसी के लिए घाटशिला के विधायक सह पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन को इस संबंध में पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने आग्रह किया है कि उन्हें झामुमो का सदस्य बनाया जाए. उन्होंने पत्र में लिखा है कि वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में अपने निजी कारणों से पार्टी को समर्थन नहीं कर पाये थे, जिसके लिए वे क्षमा प्राथी हैं. विदित हो कि शिवचरण हांसदा पूर्व में झामुमो के सक्रिय सदस्य थे और उन्हें केन्द्रीय सदस्य भी बनाया गया था. हांसदा ने झाममो में तेज-तर्रार नेता के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. झामुमो से दूरी बनाकर वर्तमान में वे प्रखंड के अंश-24 के जिला परिषद सदस्य के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र में जनता से जुड़े हुए हैं. माना जा रहा है कि शिवचरण हांसदा की दोबारा झामुमो में वापसी से क्षेत्र में संगठन को मजबूती मिलेगी.