spot_img

jamshedpur-rural-जिला के उप विकास आयुक्त व विधायक समीर महंती ने चाकुलिया के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से हुए अवगत,जल्द समाधान करने का दिया आश्वासन

राशिफल

चाकुलिया: क्षेत्र की कुछ गंभीर समस्याओं का निराकरण करने के लिए बुधवार को विधायक समीर महंती के साथ जमशेदपुर के उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार ने प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. सर्वप्रथम उन्होंने जुगीतुपा पंचायत के सिजबेड़िया गांव पहुंचा,जहां कुल 22 परिवार निवास करते है. गांव के ग्रामीण अपने पास जिला के पदाधिकारी को पाकर काफी खुश हुए और अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया. ग्रामीणों ने कहा कि आजादी के वर्षो बितने के बावजूद भी गांव में लोगों को आने जाने के लिए एक अदत सड़क नही है,ग्रामीण आज भी खेत के पगडंडी पर चलकर गांव आना जाना करते हैं.उपविकास आयुक्त ने अबतक किये गए तमाम विभागीय कार्रवाई की जानकारी ली और मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी जयवंती देवगम को प्रस्तावित रास्ते की जमीन को चिह्नित कर सीमांकन करने का निर्देश दिया. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बहुत जल्द गांव में आने जाने के लिए सड़क का निर्माण कराया जाएगा. इसके पश्चात श्री कुमार ने प्रखंड के बरडीकानपुर- कालापाथर पंचायत के पोचापानी गांव पहुंचकर प्रस्तावित चेकडैम निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण किया.(नीचे भी पढ़े)

विधायक समीर महंती ने कहा कि पहाड़ियों के बीचों बीच यहां पर अगर चेकडैम का निर्माण कर बरसात की पानी को रोका जाए तो हजारों एकड़ जमीन पर किसान फसल कर लाभान्वित होंगे.उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस योजना के बारे में वरिय पदाधिकारी को अवगत कराकर जल्द पहल करने का उन्होंने आश्वासन दिया.उप विकास आयुक्त ने विधायक संग प्रखंड के सिमदी पंचायत के बैकुंठपुर गांव के कूपन नदी पर प्रस्तावित पुलिया निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण किया. बीडीओ देवलाल उरांव, सीओ जयवंती देवगम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य धनंजय करुणमय,मुखिया साहेबराम मांडी,जुगीतोपा पंचायत समिति बुवाई दास,गौतम दास, बापी महतो,हरिपद महतो,राजीव महतो,कुश महतो,दीपक महतो, कृष्णा महतो,कल्याण महतो,जीतवाहन महतो, लव महतो,श्यामा पद महतो,विजय महतो,मधुसूदन महतो,जबूना महतो, कल्पना महतो, बुलू महतो,लक्ष्मी महतो,शेफाली महतो,अक्षय नायक, संतोष मंडल, अजित नायक, सुनील हेम्ब्रम समेत अन्य उपस्थित थे.(नीचे भी पढ़े)
उप विकास आयुक्त ने विधायक संग शहीद गणेश हांसदा के गांव कोसाफलिया का दौरा किया


चाकुलिया दौरे के पश्चात उप विकास आयुक्त ने बहरागोड़ा विधायक समीर महंती के साथ बहरागोड़ा के शहीद गणेश हांसदा के गांव कोसाफलिया गांव का दौरा किया. विदित हो कि 16 जून को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहीद के मूर्ति का अनावरण और शहीद स्मारक स्थल का उद्घाटन करेंगे. निरीक्षण करने के पश्चात डीडीसी ने मौके पर उपस्थित बहरागोड़ा के बीडीओ को कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।मौके पर असित मिश्रा, निवर्तमान प्रमुख शास्त्री हेम्ब्रम,धनंजय करुणामय,शूभदीप दास,शहीद के भाई दिनेश हांसदा, राकेश महंती समेत अन्य उपस्थित थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!