

गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा प्रखंड भ्रमण कार्यक्रम के तहत जिला योजना पदाधिकारी सह वरीय पदाधिकारी गुड़ाबांदा अजय कुमार ने प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण कर योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्य प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने बैठक कर प्रखंड कर्मियों से योजना की समीक्षा की. बैठक में श्री कुमार ने कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने डीएमएफटी, 14वें वित्त आयोग, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया. साथ ही टैगोर सोसायटी एवं टाटा ट्रस्ट द्वारा कार्यान्वित योजनाओं का भी निरीक्षण कर योजना के क्रियान्वयन को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की और योजना से होने वाले लाभ को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया.

[metaslider id=15963 cssclass=””]