jamshedpur-rural-dogs-terror-पागल कुत्ते के आतंक से लोगों में दहशत, 14 लोगों को किया जख्मी

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के कालियाम और मुटुरखाम गांव समेत अन्य गांव के ग्रामीणों के बीच इन दिनों पागल कुत्ता खोफ का कारण बना हुआ है. पागल कुत्ते के भय से ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. गांव के ग्रामीणों ने बताया कि उक्त कुत्ता अचानक हमला कर लोगों को जख्मी कर रहा है. कहा कि कुत्ते को मारने के लिए ग्रामीण प्रयास कर रहे हैं परंतु अब तक सफल नहीं हो पाए हैं. मिली जानकारी के अनुसार विगत रात उक्त कुत्ते ने एक महिला समेत दो लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है. साथ ही मंगलवार की सुबह भी कुत्ते ने सनडांगरी और जोड़िशा गांव में दो लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है. विदित हो कि इससे पहले भी उक्त कुत्ते ने छह जून को तीन महिला समेत नौ लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है. उक्त सभी लोगों का इलाज चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है. इस कुत्ते के भय से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!