
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के कमारीगोड़ा में दो और गोविंदपुर में एक, प्रखंड के मुटूरखाम में तीन और बहरागोड़ा के चिंगड़ा गांव में एक व्यक्ति को काटकर जख्मी करने वाले एक पागल कुत्ते का आतंक लोगों पर इस कदर है कि ग्रामीण उक्त कुत्ते को मारने के लिए रात में सड़कों पर लाठी लेकर पहरा दे रहे हैं. नगर पंचायत क्षेत्र के कमारीगोड़ा में बीती देर रात कई युवा अपने हाथों में लाठियां लेकर सड़क पर मुस्तैद देखे गए. युवाओं का कहना है कि उक्त पागल कुत्ते ने आतंक मचा रखा है. एक ही कुत्ता है जो क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को अपना निसाना बना रहा है. इसके कारण ग्रामीण दहशत के साये में जी रहे हैं. वैसे चाकुलिया नगर पंचायत के बाजार क्षेत्र में भी आवारा कुत्तों की भरमार हो गई है. विभिन्न मुहल्लों में रात के वक्त कुत्ते भोंकते रहते हैं. विदित हो कि विगत दो माह पूर्व भी एक कुत्ते ने नौ लोगों को काटकर जख्मी कर दिया था और सभी जख्मीयों का इलाज सीएचसी में किया गया था.
