

चाकुलिया : चाकुलिया वन क्षेत्र में इन दिनों हाथियों का दल उत्पात मचा रखा है. हाथियों ने क्षेत्र में लगातार विचरण कर जानमाल की हानि पहुंचा रहे हैं, इससे ग्रामीण परेशान है. हाथियों को क्षेत्र से भगाने के लिए लगातार दिनरात वन कर्मी जुटे हुए है. वही गर्मी के दस्तक से ही वन क्षेत्र में ईन दिनों लगातार जंगल में आग लग रही है. जंगल में आग लगने की सिलसिला जारी है. जंगल में लग रही आग इन दिनों वन कर्मियों के समक्ष बड़ी समस्या बन गई है. चाकुलिया वन क्षेत्र के अधिकांश जंगल में आग लगने से जंगल के पेड़ पौधे झुलस गये हैं.


आग से जंगल की जीव- जंतु और साल पेड़ के रूट नष्ट हो रहे हैं. जंगल में लग रही आग पर काबू पाने के लिए वन कर्मी वन सुरक्षा समिति और ग्रामीणों का सहयोग लेकर जंगल में लग रही आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. गर्मी गिरते ही वन कर्मियों के समक्ष हाथी और जंगल की आग दोहरी परेशानी से जूझ रहे हैं. वन कर्मियों ने कहा कि यहां सीमित स्टाफ है और बीट बहत ही बड़ी है रोजाना किसी ना किसी गांव में हाथी प्रवेश कर उत्पात मचा रहे हैं, वही क्षेत्र के जंगल आग की लपटे से धधक रहे हैं. कहा कि वे हाथी भगाये या जंगल में लगी आग को बुझाये. ये दोहरी परेशानी से परेशान है.