बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के पूर्वांचल के ब्राह्मणकुंडी पंचायत के गामारिया गांव निवासी 30 वर्षीय गरीब युवा गौतम नायेक का पिछ्ले सप्ताह आकस्मिक निधन हो गया था.उनके परिवार ने श्राद्धकर्म हेतु सामाजिक कार्यकर्ता राज महापात्र के माध्यम से डॉ दिनेशानंद गोस्वामी से सहयोग के लिए आग्रह किया था.डॉ गोस्वामी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए भाजपा बड़शोल मंडल कार्यकर्ताओं और गामारिया गांव की युवा टीम के माध्यम से 50 किग्रा चावल और आलू-प्याज समेत अन्य सामग्री देकर परिवार को आर्थिक सहयोग किया है. साथ ही उन्होनें असहाय परिवार को सरकारी पारिवारिक लाभ योजना और सामाजिक सुरक्षा योजना लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है. इस मौके पर राज महापात्र, सत्यजीत दत्त, बहादूर नायक, अर्जुन दत्त, महेंद्र राणा, सुशील मुंडा, शिबू सांतरा, दीपू सोम, शांतनु सिंह, यादव पात्र, विप्लव शंकर डे, गोपाल नायेक समेत अन्य उपस्थित थे.
jamshedpur-rural-बहरागोड़ा के गामारिया गांव के शोकाकुल परिवार को डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने किया आर्थिक सहयोग
[metaslider id=15963 cssclass=””]