

चाकुलिया : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने पार्टी नेताओं के साथ चाकुलिया के बीडीओ देवलाल उरांव से मिलकर क्षेत्र के ग्रामीणों की विभिन्न जनसमस्याओं से अवगत कराकर त्वरित समाधान करने का आग्रह किया. डॉ गोस्वामी ने बीडीओ से अंचल कार्यालय में किसानों के पंजीयन के कार्य में तेजी लाने की मांग की. उन्होंने कहा कि विभिन्न धान क्रय केन्द्रों में किसानों को अपने धान का प्रति क्विंटल 6 किलो तक काटने की शिकायत मिल रही है. डॉ गोस्वामी ने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि किसानों के साथ कोई अन्याय न हो. वृद्धावस्था व विधवा पेंशन के लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने और विगत 4 महीनों से बंद वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन राशि का शीघ्र भुगतान करने का आग्रह किया है. भाजपा नेता ने चाकुलिया प्रखंड में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना, बिरसा आवास और अंबेडकर आवास योजना की प्रगति की जानकारी ली. (नीचे भी पढ़ें)

डॉ गोस्वामी ने बीडीओ से मनरेगा के तहत सिंचाई योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया ताकि क्षेत्र के किसानों के जमीन तक सिंचाई के लिए पानी पहुंच सके ताकि किसान सालों भर खेती कर जीविका अर्जित कर सके. बीडीओ से मिलने के पश्चात डॉ गोस्वामी ने कार्यकर्ताओं से जनसमस्याओं को संकलन कर समाधान करने में पहल करने का आह्वान किया. इस दौरान मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, श्यामसुन्दरपुर मंडल अध्यक्ष बाघराय मांडी, जिला उपाध्यक्ष हरिसाधन मल्लिक, मंडल उपाध्यक्ष मनोरंजन महतो, मंडल महामंत्री पिन्टू मल्लिक, मोहन सोरेन, दुर्गा पद गिरि, भाजयुमो नेता गोपन परिहाड़ी भाजपा नेता दिलीप महतो, शिशिर राणा, मुरारी सिंह, अरुण महतो, महेन्द्र महतो, हिमांशु बेरा, सनत गिरि, बलराम दास, राणा प्रताप गोप, शिबु बेरा, दिलीप पाल, गंगाराम हांसदा, महादेव महतो, सुधीर महतो, सपन महतो, जतीन बेरा समेत अन्य उपस्थित थे.