खबरJamshedpur-rural : सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने की...
spot_img

Jamshedpur-rural : सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने की बैठक, 5 मार्च को बहरागोड़ा में होगा सामूहिक विवाह समारोह, 20 कन्याओं का होगा कन्यादान

राशिफल

बहरागोड़ा : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि 5 मार्च को बहरागोड़ा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित होगा. कार्यक्रम में 20 गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह होगा. डॉ गोस्वामी ने बहरागोड़ा स्थित आवास परिसर में सम्पन्न बैठक में उकत बातें कही. बैठक में बड़ी संख्या में राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे. विदित हो की विगत 5 वर्षों से बहरागोड़ा विस क्षेत्र में डॉ गोस्वामी सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कर अबतक 98 गरीब कन्याओं की धूमधाम से वैदिक मंत्रोच्चारण और रीति रिवाज से विवाह करायी है. आशीर्वाद कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में कन्याओं को उपहार के रूप में दैनंदिन उपयोग में लाई जाने वाली सभी वस्तुएं बर्तन, कपड़े, स्टील आलमीरा, बिछावन, सौन्दर्य सामग्री, 2 ग्राम सोने का जेवर और मिठाइयाँ प्रदान की जाती है. इस कार्यक्रम में वर- वधु को आशीर्वाद देने के लिए सम्पूर्ण समाज खड़ा रहता है. सामूहिक विवाह में भाग लेने वाले वर-वधु का रजिस्ट्री विवाह भी कराया जायेगा. विवाह में भाग लेने वाले वर तथा उनके माता-पिता जीवन भर किसी भी प्रकार के नशा का सेवन न करने और वधु के साथ गलत बर्ताव व हिंसा न करने का एफिडेविट कर घोषणा करेंगे. विवाह के पूर्व वर के घर में शौचालय का होना भी आवश्यक होगा. (नीचे भी पढ़ें)

बहरागोड़ा में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह का उत्साहपूर्वक क्षेत्र के लोगों को इंतजार रहता है. विशेष कर गरीब लोगों के लिए तो त्योहार से कम नहीं है आशीर्वाद कार्यक्रम. डॉ गोस्वामी कहते हैं कि गरीब की बेटी हम सबकी भतीजी व भगिनी है. हम माता दुर्गा की पूजा मान कर ही तो माता की बेटियों की गरिमा के साथ विवाह समारोह आयोजित कर रहे हैं. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला संघचालक अर्धेन्दु प्रहराज ने की और संचालन भाजपा जिला महामंत्री बाप्टु साव ने किया. बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव, रंजीत बाला, बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, बड़शोल मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्रा, संघ के विभाग कार्यवाह मनोज गिरि, सामाजिक कार्यकर्ता देवाशीष दास, बिपल्व दे, उत्तम साव, गजेन्द्र सिंह, भाजपा नेता सुदीप पटनायक, रोहित कुईला, हरिहर दंडपाट, भक्तिश्री पंडा, उत्पल पैड़ा, अभिजीत बाग, देवदत्त घोष, दुर्गा पद गिरि, लम्बोदर हाँसदा, सोमू जेना, नवनीधर प्रधान, चंडी कुईला, अरुण साव, यादव पात्र, पिकलु घोष, कमलकांत सिंह, गौर दे, राजा भोल, राजेश पात्र, महेन्द्र राणा, राखो हरि मुखी, पप्पू दंडपाट, रवीन्द्र नाथ साव,लक्ष्मी कांत गिरि, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्योत्स्नामयी बेरा, मीनाक्षी जेना, उषारानी बेरा, बीणा पात्र, सुभद्रा बेरा, कॄष्णा पाल, हेमबती बेरा, ममता नाथ, मामुनी दत्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!