गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत उल्दा पंचायत के काशीडीह गांव निवासी युवक की नदी में डूबने से मौत हो गयी. गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने सुवर्णरेखा नदी में बराज पुल के पास शव को तैरते हुए देखा. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पंचायत के मुखिया लालमोहन सिंह को दी गयी. मुखिया द्वारा पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर गालूडीह पुलिस स्वर्णरेखा नदी पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला. परिजनों ने उसकी शिनाख्त सोनू कैवर्त (43) के रूप में किया. फिर पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल घाटशिला भेज दिया गया. (नीचे भी पढ़ें)
परिजनों ने बताया कि सोनू कैवर्त मंगलवार शाम करीब पांच बजे स्वर्णरेखा नदी के काशीडीह घाट में नहाने के लिए घर से निकला था फिर वापस नहीं लौटा. परिजनों के काफी खोजबीन के बावजूद उसका कहीं पता नहीं चल सका. इस बीच गुरुवार की सुबह बराज पुल से कुछ दूरी पर ग्रामीणों ने एक शव तैरते हुए देखा. अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक नहाने के क्रम में नदी में डूब गया था. मृतक अपने पीछे पत्नी सुमित्रा कैवर्त, दो बेटा और एक बेटी को रोता बिलखता छोड़ गया.