Jamshedpur rural- माताजी आश्रम में चल रही द्वादश ज्योतिर्लिंग आध्यात्मिक मेला का समापन,शिव पार्वती की निकली झांकी

राशिफल

पोटका: प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय के हल्दीपोखर शाखा द्वारा माताजी आश्रम में आयोजित पांच दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग आध्यात्मिक मेला का समापन 5 फरवरी को शिव पार्वती की झांकी के साथ हो गया. 5 दिनों तक हरहर महादेव की ध्वनि के अलावे संगीत,प्रवचन,आरती आदि से मुखरित रहा माताजी आश्रम. भक्तजनो ने द्वादश शिव लिंग का दर्शन किया और धार्मिक अनुष्ठान का लाभ उठाया.(नीचे भी पढ़े)

अनुष्ठान में संस्था की ओर से अंजू दीदी, रजनी दीदी,मनीषा दीदी,सुलेखा बहन,रूबी बहन,रेणु बहन,रश्मि बहन,वर्षा बहन,संतोष भाई, प्रकाश भाई, लालेश्वर भाई के अलावे माताजी आश्रम की ओर से सुनील कुमार दे,शंकर चंद्र गोप,सुधांशु शेखर मिश्रा, कृष्ण मंडल,राजकुमार साहू,विश्वामित्र खंडायत, सहदेव मंडल,तपन मंडल,बलराम गोप,लोचना मंडल,अंजलि मण्डल, वंदना मंडल,रीना मंडल, रीता मंडल,वकुल मिश्रा, सिया मिश्रा,टिंकू मिश्रा, महेश बियानी आदि उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!