
बहरागोड़ा: बड़शोल थाना क्षेत्र के लधनबनी गांव के पास मुख्य सड़क पर गुरुवार की सुबह जंगली हाथी ने बाइक पर केंदू पत्ता से भरें बोरे को लेकर जाते हुए पितांबर देहुरी नामक 32 वर्षीय युवक को पटक कर बुरी तरह से घायल कर दिया है. घटना की सूचना पर 108 एंबुलेंस गांव पहुंची और एंबुलेंस से उसे उपचार के लिए बहरागोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. सूचना पाकर वन विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बारीपदा रेफर कर दिया गया है. जख्मी युवक गुड़ाबांदा प्रखंड के मुढ़ाकाटी गांव का बताया जा रहा है. इस संबंध में चाकुलिया के प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को तत्काल 5 हजार रूपए की मदद की गई है.(नीचे भी पढ़े)

उसे बेहतर इलाज के लिए बारीपादा रेफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पितांबर देहुरी अपनी बाइक पर केंदू पत्ता से भरे बोरे को लेकर जा रहा था सड़क के अगल-बगल घने जंगल है एक जंगली हाथी ने उस पर हमला बोल दिया और पटक दिया युवक को घसीटते हुए जंगल में ले गया और उसकी कमर को कुचल दिया, किसी तरह उसकी जान बची. इस घटना के बाद गांव के ग्रामीण काफी भयभीत है. ग्रामीण वन विभाग के पदाधिकारी से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द हाथी को गांव से सटे जंगल से दूर सुरक्षित स्थान पर विभाग द्वारा ले जाया जाए.