चाकुलिया : चाकुलिया वन क्षेत्र के मौरबेड़ा गांव में हाथीयों के एक दल के आने की सूचना पाकर वन कर्मी और क्यूआरटी टीम गांव पहुंचा। हाथियों को भगाने के क्रम में क्यूआरटी टीम के सदस्य राजेश मुंडा हाथी के सामने आ गया जिससे हाथी ने उसे अपनी सूढ़ से उठाकर जमीन पर पटक दिया जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। हाथी राजेश मुंडा को पटक कर आगे बढ़ गया, जिससे उसकी जान बच गई। हाथी के हमले से घायल होने की सूचना पाकर अन्य साथियों ने उसे किसी तरह वहां से बाहर निकाला और वाहन से उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। डॉ ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया है। चिकित्सक ने बताया कि हाथी के हमले से राजेश मुंडा का बायीं पंजरा टूट गया है।