चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की जमुआ पंचायत के जमुआ गांव में बीती रात एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी के भय से ग्रामीण अपने घरों में दुबके रहे. हाथी ने गांव की खांदी मांडी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद हाथी ने कांदरा बेसरा के धान के खेत को रौंद दिया. हाथी ने पैरों से धान की फसल को रौंद कर नष्ट भी किया है. विदित हो कि चारों ओर से जंगलों से घिरा यह गांव सर्वाधिक हाथी प्रभावित गांव है. इस गांव में अक्सर हाथी आकर उपद्रव मचाते रहते हैं. हाथी के हमले से कई लोग घायल भी हो चुके हैं और कई की मौत भी हो चुकी है. हाथियों के कारण ग्रामीण भयभीत हैं.