Jamshedpur rural elephant terror : चाकुलिया बाजार में चारा और पानी के लिए भटकते हुए दो हाथी का दल धमका, एसएफसी गोदाम का गेट तोड़ने का प्रयास

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया बाजार में एक बार फिर हाथी आ पहुंचा. हाथियों का दल इन दिनों खाने की तलाश में गांव से लेकर सहर में प्रवेश कर रहें हैं. गुरुवार की रात प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथी चारा और पानी के लिए भटकते हुए बाजार आ धमके. गांव ही नहीं अब बाजार क्षेत्र भी अब हाथियों से सुरक्षित नहीं है. विगत रात्रि दो जंगली हाथी नगर पंचायत कार्यालय से सटे एसएफसी गोदाम के पास आ पहुंचे और अनाज खाने के लिए गोदाम के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया. इससे दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया है. हाथी दरवाजा तोड़ने में नाकाम रहे इसलिए अनाज भी नहीं खा पाए. (नीचे भी पढ़ें)

जानकारी के मुताबिक रात में दो जंगली हाथी नगर पंचायत कार्यालय परिषर में घुस आए थे. उक्त हाथी हवाई पट्टी क्षेत्र से आए थे. ज्ञात हो कि नगर पंचायत के नया बाजार में स्थित कोलकाता पिंजरो पाल सोसाइटी की गौशाला में भी जंगली हाथियों ने एक सप्ताह तक उत्पात मचाया था. विगत शाम को गौशाला से हाथियों को कड़ी मशक्कत के बाद खदेड़ा गया. इसके पूर्व जंगली हाथी कई मौकों पर बाजार क्षेत्र में प्रवेश कर उत्पात मचा चुके हैं. हाथियों के कारण बाजार क्षेत्र के लोग भी दहशत में हैं. ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी विगत वर्ष हाथियों के द्वारा खाने की तलाश में एसएफसी गोदाम में लगे दरवाजा को तोड़ने का प्रयास किया गया था.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!