
चाकुलिया : चाकुलिया के कालियाम पंचायत के कालियाम,तेतुलिया और सापुया गांव में शुक्रवार की रात 12 हाथियों के झुंड प्रवेश कर जमकर उत्पात मचाया. हाथियों को भगाने में ग्रामीण जुटे परंतु हाथी को भगाने में सफल नही हो पाए. हाथियों के झुंड ने कालियाम, तेतुलिया और सापुया में उत्पात मचाया. हाथियों ने 12 एकड़ जमीन पर लगे धान की फसल और सब्जी की खेती को पैरों तले रौंदकर बर्बाद कर दिया है. हाथियों से किसानों को हजारों का नुकसान हुआ है. सूचना पाकर विधायक समीर महंती गांव पहुंचकर फसल क्षतिपूर्ति का आकलन किया. मौके पर विधायक ने सभी किसानों को आश्वस्त किया कि सभी किसानों को उचित मुआवजा दिया जायेगा. विधायक ने दूरभाष पर रेंजर से बातकर मामले की जानकारी दी और हाथियों से हुए किसानों की क्षतिपूर्ति का आकलन कर जल्द किसानों को मुआवजा राशि देने की बात कही. मौके पर किसान दिलीप पात्र, रंजीत भकत,कृष्णा पद पाल, चंद्रशेखर पाल, मनोहर मुंडा,तपन पाल, झरेश्वर पाल, तरणी पाल, डोमन मुंडा,झामुमो कार्यकर्ता पशुराम पात्र, मिथुन कर,राहुल गिरी,हरो नायक,बाबलु महतो समेत अन्य उपस्थित थे.