चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता संबंधी दीवार लेखन और प्राकृतिक संसाधनों यथा बांस से बनी वस्तुओं को प्रखंड कार्यालय के प्रवेश द्वार के समीप प्रदर्शित किया गया. साथ ही साथ यह शपथ ग्रहण भी किया गया कि सभी व्यक्ति अपने घरों,सार्वजनिक स्थानों,कार्यालय आदि को स्वच्छ रखेंगे और कहीं भी गंदगी नही फैलाएंगे. इस संदर्भ में दीवार लेखन में 2 अक्टूबर हमने है ठाना,भारत को स्वच्छ है बनाना,बापू के सपने को साकार करना है. (नीचे भी पढ़ें)
स्वच्छ भारत के उनके सपनों में रंग भरना है,सभी लोग करो श्रमदान गंदगी से होगा सबको नुकसान,चलो सफाई एक आदत डालें गंदगी को कूड़ेदान में डालें,गंदगी से बढ़े बीमारी स्वच्छता की करो तैयारी आदि स्लोगन लिखा गया. मौके पर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी,कर्मचारी, जेएसएलपीएस के कर्मी उपस्थित थे.