
Chakulia : चाकुलिया थाना परिसर में रविवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में पुराने थाना प्रभारी अनिल नायक को विदाई दी गई. इस अवसर पर नये थाना प्रभारी रंजीत उरांव समेत अन्य सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के लोगों ने पूर्व थाना प्रभारी अनिल नायक को गुलदस्ता और उपहार भेंट कर सम्मानित किया. समारोह में श्री नायक ने कहा कि चाकुलिया में शांति-व्यवस्था बनाए रखने में स्थानीय लोग और विभिन्न राजनीतिक दल के सदस्यों ने प्रशासन का जिस तरह सहयोग किया है, उसी तरह नये थाना प्रभारी को सहयोग करें. चाकुलिया थाना के संचालन में काफी सहयोग मिला. यहां जो अपनापन उन्हें मिला है वे भूल नहीं सकते हैं.

समारोह में आनंद मार्ग स्कूल के प्रधानाध्यापक सुनील महतो ने कहा कि थाना प्रभारी के नाते अनिल नायक ने यहां जो भी कार्य किये हैं, सराहनीय है. श्री नायक ने हमेशा क्षेत्र में शांति बहाल रखने समेत अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर सहयोग किया. इनके कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है. कोरोना काल में उन्होंने लोगों को बीमारी से बचाने के लिए काफी सुरक्षा दी है, जिससे क्षेत्र के लोग सुरक्षित हुए हैं. इस अवसर पर नये थाना प्रभारी रंजीत उरांव ने कहा कि जिस तरह अनिल नायक को लोगों ने सहयोग दिया है, उन्हें भी दें, ताकि क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनी रहे. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन जनता की सुरक्षा के लिए है, पुलिस हरसंभव सहयोग करेगी.